जयपुर के करणी विहार इलाके में दिनदहाड़े एक महिला से चेन स्नैचिंग की वारदात हुई। दो युवक ग्राहक बनकर किराना दुकान में पहुंचे और महिला के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
करणी विहार थाना क्षेत्र स्थित मां करणी नगर में मोहन लाल शर्मा की घर के बाहर किराना और दूध डेयरी की दुकान है। मोहन लाल किसी काम से निकले और पत्नी को दुकान संभालने के लिए छोड़ गए। इसी दौरान दो युवक बाइक से आए। एक बाहर बाइक स्टार्ट हालत में खड़ा रहा, जबकि दूसरा ग्राहक बनकर दुकान में घुसा।
सिगरेट लेकर पैसे दिए और जैसे ही महिला मुड़ी, आरोपी ने झपट्टा मारकर गले से चेन तोड़ ली। महिला के शोर मचाने पर बदमाश भागते हुए बाहर खड़े साथी के साथ बाइक पर फरार हो गया।
ग्राहक बनकर आया चोर
सूचना मिलते ही करणी विहार पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकाबंदी कराई। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
जयपुर: युवक ने शादी का वादा कर किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर धमकाया
अलवर न्यूज: छत से गिरने से मासूम की मौत, बिजली गुल होते ही हुआ हादसा