कोटा के आरकेपुरम थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े खौफनाक वारदात सामने आई। एक युवक ने पहले एक महिला वकील को सिर में गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली।
युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। उसे मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुकंदरा ऑफिस के पास झगड़े के बाद फायरिंग
घटना मुकंदरा वन विभाग के ऑफिस के पास हुई। जानकारी के मुताबिक पूर्वा शर्मा नाम की महिला करण गुर्जर के साथ स्कूटी पर आई थी। स्कूटी पर वकील का लोगो भी लगा हुआ था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और इसी दौरान करण ने पहले पूर्वा को गोली मारी, फिर खुद को भी शूट कर लिया।
करण की मौत, पूर्वा अस्पताल में भर्ती
गोली लगने से करण गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लहूलुहान पूर्वा शर्मा अचेत अवस्था में गिर पड़ी। उसे मृत समझा गया, लेकिन बाद में जिंदा पाकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
करण पर पहले से दर्ज थे आपराधिक केस
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक करण गुर्जर कोटा के महावीर नगर का रहने वाला था और उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि करण के पिता पर भी मुकदमे चल रहे हैं।
राहगीर ने दी पुलिस को सूचना
घटना कोटा से उदयपुर जा रहे एक युवक ने देखी। जिसने तत्काल पुलिस को फोन कर सूचना दी। वह तब तक घटनास्थल पर रुका रहा जब तक पुलिस नहीं पहुंची। रात करीब 1 बजे तक एफएसएल टीम मौके पर नहीं पहुंची थी।
पुलिस जांच में जुटी
डीसीपी मनीष शर्मा ने बताया कि मौके का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। घटना के पीछे की वजह और दोनों के आपसी संबंधों की जांच की जा रही है। पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।
राजस्थान न्यूज़: जिम से निकलते ही रियल एस्टेट व्यापारी को मारी गोली, CCTV में कैद हुई वारदात