जयपुर में काम कर रहे अजमेर के केकड़ी निवासी विशाल राव की मुलाकात पांच्यावाला बस स्टैंड पर विजेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति से हुई। बातचीत में आरोपी ने खुद को इटली में संपर्कों वाला बताया और राजस्थान के कई लोगों को होटल में नौकरी दिलाने का दावा किया।
इटली की नामी होटल में नौकरी और 2 लाख मंथली सैलरी का लालच-
विजेंद्र ने विशाल को बताया कि वह उसे इटली की प्रसिद्ध होटल में नौकरी दिला सकता है जहां उसकी मासिक सैलरी दो लाख रुपए होगी। इस सुनहरे ऑफर के झांसे में आकर पीड़ित ने हामी भर दी।
वीजा के नाम पर 1.63 लाख, फिर अलग-अलग तरीकों से और पैसे ऐंठे
जनवरी 2025 में विशाल से वीजा और अन्य औपचारिकताओं के नाम पर 1.63 लाख रुपए ले लिए गए। फिर मार्च में वीजा में समस्या आने का बहाना बनाकर 80 हजार रुपए और ऐंठे। कुछ समय बाद 15 हजार रुपए और ले लिए गए। कुल मिलाकर 2.58 लाख रुपए हड़प लिए।
ब्लैंक डॉक्यूमेंट पर साइन और बाद में धमकियां
विशाल से कुछ कागजातों पर साइन भी करवा लिए गए। जब युवक ने बार-बार पैसे मांगे तो आरोपी ने और 1 लाख रुपए की मांग कर दी। दबाव बनाने पर आरोपी ने धमकाते हुए कहा—”मैं इटली चला जाऊंगा, तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।”
करणी विहार थाने में मामला दर्ज, जांच शुरू-
ठगी का एहसास होने पर विशाल राव ने करणी विहार थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
राजस्थान न्यूज़: ऑनलाइन होटल बुकिंग में साइबर ठगी, जानें कैसे बेचें
भरतपुर के खोह में साइबर ठगी, मोबाइल-सिम-बाइक के साथ चार गिरफ्तार