जयपुर के मानसरोवर इलाके के आतिश मार्केट स्थित SOH क्लब में शनिवार देर रात पुलिस ने छापा मारा। क्लब के मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। अंदर से तेज म्यूजिक और शोरगुल की आवाजें आ रही थीं। बाहर से बंद दरवाजे के पीछे चल रही पार्टी ने पुलिस को चौंका दिया।
पुलिस ने घेराबंदी कर दी दबिश-
सूचना के बाद एडिशनल डीसीपी दीप्ति के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्लब की घेराबंदी की। जब गेट खोला गया, तो अंदर दर्जनों युवक-युवतियां पार्टी करते पाए गए। पुलिस को देखकर सभी घबरा गए और वहां अफरा-तफरी मच गई।
हुड़दंग पर 64 लोगों को शांतिभंग में किया गया अरेस्ट-
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्लब संचालक सहित कुल 64 लोगों को गिरफ्तार किया।जिनमें 47 युवक और 17 युवतियां थीं। सभी को शांतिभंग की धारा में अरेस्ट किया गया।
डीसीपी साउथ ने दी जानकारी-
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि रात्रिकालीन गश्त के दौरान यह सूचना मिली थी। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। क्लब में न तो रात में पार्टी की अनुमति थी और न ही कोविड या लाइसेंस संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन हो रहा था।
क्लब के दस्तावेजों की हो रही जांच-
पुलिस अब क्लब के संचालन से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है। यह देखा जा रहा है कि क्लब के पास देर रात तक संचालन की अनुमति थी या नहीं। यदि नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।
शहर में देर रात पार्टी पर अब होगी सख्ती-
पुलिस अब शहर के अन्य क्लबों पर भी नजर रखेगी। देर रात पार्टी और अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।
जयपुर न्यूज: सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने खाली कराया परिसर
जयपुर न्यूज: तालाब में डूबने से मासूम की मौत, बकरियां चराते वक्त हुआ हादसा