जोधपुर न्यूज: सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा कारणों से रेड अलर्ट की स्थिति बनने के बाद जोधपुर में ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं। संभावित एयर स्ट्राइक की आशंका के चलते प्रशासन ने आमजन की आवाजाही पर रोक लगाते हुए घरों में ही रहने की अपील की है।
इसी क्रम में जोधपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को भी स्थगित कर दिया गया है। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 10 मई को प्रस्तावित वर्ष 2025 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत अब नहीं होगी।
उच्च न्यायालय, महानगर व जिला न्यायालयों में होने वाली यह लोक अदालत दोपहर 12:30 बजे के बाद आयोजित की जानी थी, जिसे अब टाल दिया गया है। चिन्हित प्रकरणों की सुनवाई के लिए नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

जेएनवीयू ने बंद किए सभी कार्यालय
जोधपुर की स्थिति को देखते हुए जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) ने भी अपने सभी कार्यालय अगली सूचना तक बंद कर दिए हैं। सहायक कुलसचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन कर रहा है। साथ ही छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि वे हॉस्टल में ही रहें या किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
Breaking: राजस्थान में मेडिकल परीक्षाएं रद्द, जोधपुर में एयर स्ट्राइक चेतावनी, नागौर में स्कूल बंद
Breaking: भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को किया तबाह, VIDEO
Breaking: पाकिस्तान ने 26 ठिकानों पर किया हमला, जवाब में भारत ने फाइटर जेट भेजे