राजस्थान न्यूज: सीकर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र से रविवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई, जहां एक मेल नर्स ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
मृतक दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत थे और हाल ही में सीकर आए हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसके हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में भिजवाया गया।
दरअसल, यह मामला उद्योग नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर कॉलोनी का है। जहां 49 वर्षीय विक्रम जाखड़ पुत्र प्यारेलाल अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटके मिले। यह दृश्य उस समय सामने आया जब परिजन सुबह उन्हें देखने पहुंचे। परिजनों ने तत्काल उन्हें नीचे उतारा और सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच की और कमरे की तलाशी ली। इसी दौरान एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें विक्रम ने परिवार से अपना ध्यान रखने की अपील की और बच्चों को अच्छे से पढ़ाई कराने की बात लिखी।
घटना की सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को एसके हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। परिजनों की ओर से मृग रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है और सुसाइड नोट की सामग्री को भी गंभीरता से लिया जा रहा है।
राजस्थान न्यूज: प्रेम विवाह करने वाले दंपती ने परिजनों से जान का खतरा जताया, SP से सुरक्षा की मांग
राजस्थान न्यूज: 100 से ज्यादा कर्मचारियों से अवैध वसूली करने वाला संयुक्त निदेशक गिरफ्तार
राजस्थान न्यूज: ग़लत इंजेक्शन से युवक का पैर काटने की नौबत, पिता ने SP से की शिकायत