जयपुर के कानोता इलाके में एक बड़ा हादसा टल गया, जब 32 वर्षीय मजदूर कन्हैया लाल 100 फीट गहरे कुएं में गिर गया। हादसे के वक्त वह नशे की हालत में था, लेकिन सूझबूझ दिखाते हुए कुएं में लटक रहे बिजली मोटर के वायर को पकड़ लिया और पानी में डूबने से अपनी जान बचाई।
हादसे का पूरा घटनाक्रम-
घटना कानोता थाना क्षेत्र के जयंती नगर की है, जहां कन्हैया लाल अपने परिवार के साथ मजदूरी करता है। शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे वह शराब के नशे में घर लौट रहा था। रास्ते में पड़ोसी के प्लॉट पर स्थित एक पुराने कुएं को भरवाने का काम चल रहा था। उसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह करीब 100 फीट गहरे कुएं में जा गिरा। कुएं में लगभग 5 फीट पानी भरा हुआ था।
वायर बना जीवनरक्षक-
संयोग से कुएं में पहले से लगी बिजली मोटर का वायर लटक रहा था, जो कुएं की सफाई के दौरान बाहर निकाली गई थी। कन्हैया लाल ने उसी वायर को कसकर पकड़ लिया और आधे घंटे तक खुद को पानी में डूबने से बचाए रखा।
रेस्क्यू ऑपरेशन-
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस को खबर दी गई। कानोता थाना पुलिस ASI विजेन्द्र यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस टीम को बुलाया गया। करीब आधे घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चारपाई को रस्सी से बांधकर कुएं में उतारा गया और कन्हैया लाल को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
अस्पताल में भर्ती-
रेस्क्यू के बाद पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस से एसएमएस अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक को मामूली चोटें आई हैं और फिलहाल वह खतरे से बाहर है।
लोगों में राहत की सांस-
घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल था, लेकिन युवक को सुरक्षित बाहर निकलते देख लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर कुएं में वायर नहीं होता या रेस्क्यू में देरी होती, तो हादसा गंभीर हो सकता था।
जयपुर न्यूज: राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में भारी विरोध प्रदर्शन
जयपुर न्यूज: कला-संस्कृति से जुड़ा फिल्मी शूट; अनन्या पहुंचीं मंदिर, कार्तिक ने सीएम से की चर्चा