Monday, July 28, 2025
Homeराजस्थानजोधपुर में बड़ी चोरी, धार्मिक कार्यक्रम में गया परिवार, चोर ले उड़े...

जोधपुर में बड़ी चोरी, धार्मिक कार्यक्रम में गया परिवार, चोर ले उड़े 30 लाख के गहने और नकदी

जोधपुर में बनाड़ थाना क्षेत्र के आदर्श नगर, रमजान हत्था इलाके में एक सुनार के घर उस समय बड़ी चोरी हो गई जब परिवार के लोग धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने मेड़ता गए हुए थे। चोरों ने सुनियोजित तरीके से घर के ऊपर से प्रवेश कर तिजोरी का लॉक तोड़ा और लाखों के गहनों के साथ नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

पीड़ित मुरलीधर सोनी ने बताया कि वह अपने परिवार सहित कांवड़ लाने के धार्मिक आयोजन में शामिल होने दोपहर 3 बजे घर से मेड़ता रवाना हुए थे। रात करीब 11:55 बजे अज्ञात चोर मकान के ऊपर से अंदर घुसा और तिजोरी का लॉक किसी औजार की मदद से तोड़ दिया।

तिजोरी से चुराए गए सामान में सोने के नेकलेस, अंगूठियां, लूंग, चूड़ियां, चैन, लॉकेट, ब्रेसलेट, रखड़ी समेत अन्य गहनों के साथ ही ऑर्डर पर बनाए जा रहे रिपेयरिंग गहने भी शामिल हैं। चोर 70 हजार रुपए नगद और बच्चों की गुल्लक से करीब 15 हजार रुपए भी चुरा ले गया।

मुरलीधर के भाई नरेश सोनी ने बताया कि वे ऑर्डर पर सोने-चांदी के गहने तैयार करते हैं। चोरी गए गहनों की कुल कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी जा रही है। नरेश ने आगे बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिखाई दे रहा है जिसकी सूचना पुलिस को दी जा चुकी है।

परिवार इस घटना से स्तब्ध और परेशान है। उन्होंने पुलिस से मामले का जल्द खुलासा करने और चोरों को पकड़ने की मांग की है।

जोधपुर न्यूज: नींद में गाड़ी चलाना पड़ा भारी, हाईवे पर हादसे में दो की मौत

जोधपुर न्यूज: मिट्टी से सना मिला पुलिसकर्मी, रास्ते में तोड़ा दम

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!