नागौर जिले के गच्छीपुरा स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह बड़ा रेल हादसा टल गया। जोधपुर से जयपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे इस रूट पर रेल यातायात प्रभावित हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
गच्छीपुरा के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी
शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे जोधपुर से जयपुर जा रही मालगाड़ी गच्छीपुरा स्टेशन से आगे बढ़ते ही अचानक डिरेल हो गई। ट्रेन के 7 वैगन और डीजल इंजन के पहिए ट्रैक से उतर गए। हादसे के समय किसी भी डिब्बे के पलटने की सूचना नहीं मिली, जिससे एक बड़ा संकट टल गया।
जोधपुर और मेड़ता से राहत टीमें रवाना
घटना की जानकारी मिलते ही जोधपुर जंक्शन और मेड़ता रोड से राहत दल और एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को रवाना किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी पुरुषोत्तम परवल ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर मरम्मत और राहत कार्य तेजी से जारी है। जोधपुर के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं।
मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण इस मार्ग की कई यात्री गाड़ियों का संचालन परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा है:
1. गाड़ी संख्या 14814 – भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस:
17 जुलाई को भोपाल से रवाना यह ट्रेन अब फुलेरा-अजमेर-मारवाड़-लूनी होते हुए चलेगी।
2. गाड़ी संख्या 14865 – वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस:
17 जुलाई को वाराणसी सिटी से रवाना यह ट्रेन भी फुलेरा-अजमेर-मारवाड़-लूनी होकर पहुंचेगी।
3. गाड़ी संख्या 14813 – जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस:
18 जुलाई को प्रस्थान करने वाली यह ट्रेन अब डेगाना-रतनगढ़-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर मार्ग से चलाई जाएगी।
राजस्थान: 20 हजार न्यायिक कर्मचारी हड़ताल पर, अदालतों का कामकाज ठप
सीकर में 63 लाख की ठगी, टोल ठेका बन गया बहाना
अलवर न्यूज: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ली नवविवाहित युवक की जान, परिवार का इकलौता सहारा छिना