भीलवाड़ा में नेशनल हाईवे 148-डी पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहाजपुर थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर जहाजपुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
हादसे में घायल हुए युवक को जब अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक उसकी हालत नाजुक थी और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है, शव को जहाजपुर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
वहीं दूसरी बाइक पर सवार दंपती की पहचान कालूराम मीणा और मनभर देवी के रूप में हुई है, जो जहाजपुर थाना क्षेत्र के छाबड़िया गांव के निवासी हैं। दोनों अपने बेटे के ससुराल जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
घायल दंपती को प्राथमिक इलाज के बाद भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
राजस्थान न्यूज़: एक्सीडेंट में तीन भाइयों की दर्दनाक मौत, गाड़ी काटकर निकाले गए शव
राजस्थान न्यूज: खाटूश्यामजी जा रहे 3 श्रद्धालुओं की एक्सीडेंट में मौत, 6 घायल