अजमेर डिस्कॉम के पंचशील मुख्यालय में सोलर विंग में कार्यरत अधिशाषी अभियंता आर.सी. गजराज को विभागीय जांच के चलते निलंबित कर ब्यावर में अधीक्षण अभियंता कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। यह आदेश 16 जुलाई को जारी किया गया था, जो अब सार्वजनिक रूप से सामने आया है।
डिस्कॉम प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई प्रबंध निदेशक के.पी. वर्मा के निर्देश पर की गई है। हालांकि जांच किन कारणों पर आधारित है, इसे लेकर डिस्कॉम के अधिकारी मौन हैं।
सूत्रों की मानें तो सोलर विंग के कार्यों में लापरवाही, पावर परचेज एग्रीमेंट में अनियमितताएं और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर उच्च स्तर से निर्देश मिले थे, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। बताया जा रहा है कि जांच के दायरे में और भी कई पहलुओं की परतें खुल सकती हैं।
इस प्रकरण पर जब डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक के.पी. वर्मा से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनका फोन नो-रिप्लाई रहा। वहीं, अधिशाषी अभियंता आर.सी. गजराज ने केवल इतना कहा, “मुझे ब्यावर लगाया गया है, क्यों लगाया गया है यह वही बता सकते हैं जिन्होंने लगाया है। विभागीय जांच क्या है, यह भी वही जानें।”
अधीक्षण अभियंता (सोलर) बी.एल. चौधरी ने भी जानकारी देते हुए कहा कि 16 जुलाई को विभागीय आदेश के तहत यह कार्रवाई हुई है, लेकिन जांच किस कारण से की जा रही है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।फिलहाल अजमेर डिस्कॉम ने जांच शुरू कर दी है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं।
अजमेर न्यूज: फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर की ठगी, व्यवसायी से वसूले 40 लाख
अजमेर न्यूज: जंगल में अकेली महिला से लूट और मारपीट, आरोपी फरार