अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र में सोमवार को कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। पुष्कर से बूबानी गांव की ओर जा रही कावड़ यात्रा उस वक्त तनाव का कारण बन गई जब पुलिस द्वारा डीजे बंद कराने पर कावड़िए उग्र हो गए। पुलिस की रोक-टोक से नाराज कावड़ियों ने मुहामी-बूबानी मार्ग पर रास्ता जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यात्रा के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। इससे गांव के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी और पहले ही डीजे न बजाने की मांग रखी थी। बावजूद इसके कांवड़िए पिकअप वाहन पर तेज डीजे बजाते हुए यात्रा निकाल रहे थे। कम्पू के पास मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब डीजे बंद कराने की कोशिश की तो कांवड़िए भड़क उठे और मौके पर मौजूद तीन पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की कर दी। हालात बिगड़ते देख डीजे ऑपरेटर मौके से फरार हो गया।
इसके बाद नाराज कांवड़ियों ने बूबानी गांव की सीमा पर पहुंचकर रास्ता जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर भेजा गया। स्वयं सीओ रामचंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामले को शांत कराया।
सीओ रामचंद्र चौधरी ने बताया कि गांव के कुछ लोगों की ओर से पहले ही डीजे न बजाने की मांग की गई थी। बावजूद इसके युवकों ने डीजे बजाया, जिससे विवाद हुआ। दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला सुलझा लिया गया है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। गांव में अब स्थिति सामान्य है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि दोबारा कोई तनाव न हो।
अजमेर न्यूज़: नसीराबाद में 5 मकानों में धावा, लाखों की चोरी
अजमेर न्यूज: फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर की ठगी, व्यवसायी से वसूले 40 लाख