अजमेर में साइबर ठगों ने एक चावल व्यापारी को ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का शिकार बना लिया। ठगों ने फेसबुक पर संपर्क कर पहले निवेश के बदले भारी मुनाफे का लालच दिया और फिर व्यापारी से करीब 10 लाख रुपए हड़प लिए। यही नहीं, इसके बाद ठगों ने 16 लाख रुपए की और मांग करते हुए मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी।
पीड़ित व्यापारी राजू टेकचंदानी निवासी अजय नगर, अजमेर ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया है। ASI छोटू सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
फेसबुक पर लड़की से संपर्क, फिर शुरू हुई ठगी-
पीड़ित ने बताया कि 12 जुलाई को ‘डिंपल’ नामक लड़की से उसकी फेसबुक पर जान-पहचान हुई। बातचीत बढ़ने के साथ ही उसने एक ट्रेडिंग वेबसाइट पर निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया। शुरुआत में 22 हजार रुपए लगाकर 27 हजार मिलने की बात कहकर उसे लालच में डाल दिया गया।
इसके बाद 12 से 14 जुलाई के बीच तीन बार निवेश करवाया गया। पीड़ित को वेबसाइट पर लॉगिन करवाकर अमेरिकी डॉलर और क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट दिखाया गया, जिससे उसे यकीन हो गया।
चार लोगों का गिरोह, महिला भी शामिल-
व्यापारी ने बताया कि ठगी में चार लोग शामिल थे। मुख्य आरोपी व्हाट्सऐप वॉइस कॉल पर बात करता था, जबकि एक महिला समेत तीन अन्य लोग भी जुड़े थे। सभी खुद को लंदन (यूके) से बता रहे थे और फर्जी खातों में पैसे डालने का दबाव बना रहे थे।
मुनाफा दिखाकर 10 लाख हड़पे, फिर 16 लाख की मांग-
वेबसाइट पर निवेश और मुनाफा दिखाकर ठगों ने करीब 10 लाख रुपए हड़प लिए। जब पीड़ित ने आगे पैसा देने से मना किया तो आरोपियों ने उस पर मुकदमा दर्ज करवाने और फंसाने की धमकी दी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू-
साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस तकनीकी सहायता और बैंक खातों की जांच के आधार पर ठगों की पहचान करने में जुटी है।
अजमेर न्यूज: फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर की ठगी, व्यवसायी से वसूले 40 लाख
अजमेर न्यूज: जंगल में अकेली महिला से लूट और मारपीट, आरोपी फरार