अजमेर में क्लॉक टावर थाना पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर कड़ा एक्शन लेते हुए एक सक्रिय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। आरोपियों के पास से चोरी की 12 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं।
स्पेशल टीम की कार्रवाई से मिली सफलता-
एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ और सीओ ओमप्रकाश ने सोमवार को प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर शहर में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर स्पेशल टीम गठित की गई थी। इसी टीम ने क्लॉक टावर क्षेत्र में नाकाबंदी कर चोरी की बाइक लेकर जा रहे संदिग्ध युवकों को पकड़ा।
पूछताछ में सामने आया गिरोह का नेटवर्क-
नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए दो युवकों से जब पुलिस ने बिना नंबर की बाइकों के बारे में पूछताछ की, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। सख्ती से पूछने पर उन्होंने बाइक चोरी की बात कबूल की और गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताए।
गिरफ्तार आरोपी कौन हैं?
- सोनू डोली – निवासी अजमेर
- मुकेश – निवासी पीसांगन
- विकास – निवासी इंदिरा कॉलोनी
- तोलाराम – निवासी अर्हाई
इसके अलावा एक विधि से संघर्षरत नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।
शौक और मौजमस्ती के लिए करते थे चोरी-
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने शौक पूरे करने के लिए बाइक चुराते थे। गिरोह के सदस्य पहले एक बाइक चोरी करते और फिर उसी का इस्तेमाल कर अगली चोरी को अंजाम देते। बाद में बाइक को मॉडिफाई कर खुद चलाते थे।
आगे की जांच जारी, नेटवर्क खंगाल रही पुलिस-
पुलिस अब इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। आशंका है कि ये आरोपी कई अन्य चोरियों में भी शामिल रहे हैं। पुलिस चोरी के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है और जल्द ही और खुलासे होने की संभावना है।
अजमेर में डॉक्टर के पास गई महिला के घर से 1 लाख नकद व जेवर चोरी
अजमेर कलेक्ट्रेट परिसर से बाइक चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार