अलवर के राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। गोठड़ा गांव के पास मजदूरी कर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान गोठड़ा गांव निवासी 28 वर्षीय राम सिंह जोगी के रूप में हुई है। वह अलवर से मजदूरी कर रात को पैदल घर लौट रहा था।
परिवार के अनुसार, हादसे की जानकारी मिलने के बाद घायल राम सिंह को तुरंत घड़ी सवाई राम अस्पताल ले जाया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर उसे अलवर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राम सिंह अपने पीछे पत्नी और चार छोटे बच्चों को छोड़ गया है।
हादसे की सूचना पर गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल से एक बाइक भी मिली है, जिससे आशंका है कि हादसा बाइक से हुआ होगा। हालांकि बाइक चालक मौके से फरार हो गया और अज्ञात वाहन की पुष्टि नहीं हो पाई है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
अलवर न्यूज: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ली नवविवाहित युवक की जान, परिवार का इकलौता सहारा छिना
अलवर न्यूज: खांसी की दवा समझकर पी लिया कीटनाशक, दो बच्चों की मां ने तोड़ा दम