Monday, July 28, 2025
Homeराजस्थानउदयपुर: डेंटल कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट - मैम...

उदयपुर: डेंटल कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट – मैम और सर ने टॉर्चर किया

उदयपुर के प्राइवेट डेंटल कॉलेज में BDS फाइनल ईयर की एक छात्रा ने गुरुवार रात हॉस्टल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान श्वेता सिंह (25) के रूप में हुई है, जो जम्मू निवासी थी और पैसेफिक डेंटल कॉलेज, भीलों का बेदला में अध्ययनरत थी।

श्वेता के पिता पुलिस विभाग में कांस्टेबल हैं और वह उनकी इकलौती बेटी थी। रात करीब 11 बजे जब उसकी रूममेट हॉस्टल पहुंची, तो दरवाजा बंद था। दरवाजा खोलने पर श्वेता फंदे से लटकी मिली।

छात्रा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कमरे से बरामद सुसाइड नोट में श्वेता ने कॉलेज स्टाफ पर गंभीर मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। उसने लिखा कि

दो साल से डेंटल स्टाफ नैनी मैम और भगवत सर टॉर्चर कर रहे हैं।

हमारा बैचमेट इंटर्न बन चुका है, उनको भी दो-तीन महीने ही हुए हैं। और हमारा अभी ये फाइनल ईयर का फर्स्ट इंटरनल हो रहा है, और वो भी फोर्सफुली जूनियर के साथ।

झूठ बोलते हैं कि दो माह के अंदर एग्जाम ले लेंगे, लेकिन दो साल से ऊपर हो गया।

भगवान जाने डिग्री कब देंगे, फाइनल ईयर कब खत्म होगा।

बहुत टॉर्चर किया है इन्होंने, शायद अब मैं एक्सप्लेन करने की हिम्मत में नहीं हूं। मेरी कैपेसिटी के ऊपर चला गया है, सारे करियर की ऐसी-तैसी कर दी है।

पैसे लेकर न जाने कितने बच्चों को, जो कभी कॉलेज नहीं आए, कभी मुंह दिखाने कॉलेज नहीं आए — उनको पास कर दिया।

सुसाइड नोट।

घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार सुबह कॉलेज के छात्र-छात्राएं आक्रोशित हो उठे और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। छात्र कॉलेज गेट के बाहर धरने पर बैठ गए और कार्रवाई की मांग करने लगे।

सूचना पर सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाइश देने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है। कॉलेज स्टाफ से पूछताछ की जा रही है और आत्महत्या के कारणों की तह तक पहुंचने के प्रयास जारी हैं।

झुंझुनूं में बिजनेसमैन की आत्महत्या; सुसाइड नोट में 5 को ठहराया जिम्मेदार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!