उदयपुर में बुजुर्ग महिलाओं को ठगने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। चालाकी से बुजुर्गों के गहने उतरवाकर फरार होने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पहले भी इस तरह की वारदातों में पकड़े जा चुके हैं और हाल ही में जमानत पर रिहा होकर फिर से सक्रिय हो गए थे।
सरकारी योजना का झांसा बनता था हथियार
यह मामला हाथीपोल थाना क्षेत्र का है जहां एक बुजुर्ग महिला से धोखे से जेवर उतरवाने की घटना सामने आई। आरोपियों की पहचान गुजरात के आनंद निवासी शाहिदा उर्फ सलमा और जयपुर के हवाई सिंह उर्फ हैप्पी के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि सलमा भीड़भाड़ वाली जगहों पर बुजुर्ग महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देती थी।
वह उन्हें शहर से बाहर ले जाकर चुपके से उनके जेवर उतरवा लेती और साथी के साथ फरार हो जाती।
थानाधिकारी योगेंद्र व्यास ने बताया कि दोनों आरोपियों को अहमदाबाद हाईवे से गिरफ्तार किया गया, जब वे भागने की फिराक में थे। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सलमा पिछले छह महीनों में घंटाघर, सूरजपोल और धानमंडी इलाकों में कई वारदातों को अंजाम दे चुकी है।
दोनों को जयपुर में भी दो महीने पहले ऐसी ही घटना में पकड़ा गया था। पुलिस अब इनसे अन्य मामलों की पूछताछ कर रही है।
सीकर में स्पा की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने छापा मारकर किया खुलासा
सीकर न्यूज: दिनदहाड़े लापता हुई नाबालिग, दवा लेने निकली थी बेटी
जयपुर से गहलोत का वार, दबाव में थे उपराष्ट्रपति, इस्तीफा रहस्य से भरा