कोटा की कैथून थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के एक वांछित आरोपी समीर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी समीर, जो लाडपुरा थाना क्षेत्र के कैथून का रहने वाला है, पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था और उस पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए रणनीति के तहत मलेरिया और डेंगू सर्वेयर का रूप धारण कर जानकारी जुटाई और उसे टोंक जिले के बनेठा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
आरोपी जिला स्तरीय टॉप-10 वांछितों में शामिल-
ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि 19 मार्च 2024 को समीर ने अपने साथियों—सलमान, शोएब अयान और साबिर के साथ मिलकर एक युवक पर चाकू और गंडासी से जानलेवा हमला किया था। इस मामले में बाकी आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे, लेकिन समीर अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया था।
कई जिलों में दी दबिश, पर करता रहा चकमा-
पुलिस टीम ने समीर की तलाश में टोंक, जयपुर और सवाई माधोपुर जिले में लगातार दबिश दी, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर बच निकलता था।
तकनीकी जांच और सूझबूझ से मिली सफलता-
तकनीकी सर्विलांस और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस को पता चला कि समीर टोंक जिले के बनेठा थाना क्षेत्र के सुथरा गांव में छिपा हुआ है। टीम ने मलेरिया व डेंगू सर्वेयर बनकर गांव में आरोपी की जानकारी जुटाई और फिर उसे दबोच लिया।
पुलिस की इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे उसके अन्य साथियों या पुराने मामलों की कड़ियों को जोड़ने की उम्मीद है।
कोटा न्यूज: जन्मदिन की खुशियां बनी मातम, हादसे में युवक की जान गई
कोटा न्यूज: अवैध मेहंदी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 लीटर हानिकारक केमिकल जब्त