कोटा शहर के नांता थाना क्षेत्र में एक 40 वर्षीय महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। परिजन महिला को अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का बताया जा रहा है।
अचानक बिगड़ी तबीयत
मृतका की पहचान धन कंवर के रूप में हुई है जो अपने परिवार के साथ नांता थाना क्षेत्र में रहती थी। पति विनोद सिंह ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है और रात करीब 8.30 बजे घर लौटने पर पत्नी की तबीयत खराब पाई। महिला को उल्टियां हो रही थीं
सुबह मिली अचेत अवस्था में
जिस पर बच्चों से पास की मेडिकल दुकान से दवाई मंगवाई गई। रात में पेट में तेज दर्द शुरू हुआ और फिर सब सो गए। सुबह जब पति ने उठाकर देखा तो महिला बेहोश थी। तुरंत उसे एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
नांता थाना पुलिस के एएसआई शिवराज सिंह ने बताया कि धन कंवर को सुबह अचेत अवस्था में एमबीएस अस्पताल लाया गया था। प्रारंभिक जांच के बाद ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
फिलहाल पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट का इंतजार है जिससे मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।
सीकर न्यूज: दिनदहाड़े लापता हुई नाबालिग, दवा लेने निकली थी बेटी
अलवर: किराने की दुकान में लगी आग, 6 लाख का भारी नुकसान
बीकानेर में कोलायत के खेत में पेड़ से लटका मिला बुजुर्ग का शव, 6 दिन से थे लापता
[…] कोटा में महिला की अचानक मौत, रात को हुई … […]
[…] कोटा में महिला की अचानक मौत, रात को हुई … […]