Sunday, July 27, 2025
Homeराजस्थानकोटा में हिसाब-किताब बना हमले की वजह, युवक पर सरियों और तलवारों...

कोटा में हिसाब-किताब बना हमले की वजह, युवक पर सरियों और तलवारों से हमला

कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक युवक पर रुपयों के लेनदेन को लेकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। घटना बालिता रोड स्थित बापू बस्ती इलाके की है, जहां 5 से 6 बदमाशों ने युवक को तलवारों, पाइपों और लोहे की सरियों से बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घायल सलमान अंसारी को राहगीरों की मदद से एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। सलमान ने बताया कि उसे बापू बस्ती में पैसे के लेनदेन को लेकर बुलाया गया था। वहां पहुंचने पर एक बदमाश ने पीछे से उसके सिर पर वार किया, फिर बाकी बदमाशों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। हमले में उसका एक हाथ और एक पैर फैक्चर हो गया, साथ ही सिर में भी गंभीर चोट आई है।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुन्हाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। सलमान ने हमलावरों के खिलाफ कुन्हाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

कोटा न्यूज: जन्मदिन की खुशियां बनी मातम, हादसे में युवक की जान गई

कोटा न्यूज: संगीतमय सुंदरकांड के साथ विरोध, पांचवें दिन भी न्यायिक कार्य ठप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!