कोटा: झालावाड़ में स्कूल भवन की जर्जर हालत के चलते हुए हादसे ने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। इस घटना को लेकर यूथ कांग्रेस ने प्रदेश सरकार और विशेष रूप से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान के विरोध में अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया।
शिक्षा मंत्री के बयान पर भड़की यूथ कांग्रेस
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मंगलवार को झालावाड़ कलेक्ट्रेट चौराहे पर इकट्ठा हुए और ‘राशि संग्रह अभियान’ शुरू किया। कार्यकर्ताओं ने आम लोगों से चंदा इकट्ठा किया, जिसे वे राज्य सरकार को भेजने की बात कह रहे हैं ताकि स्कूल भवनों की मरम्मत की जा सके। यह अभियान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के उस बयान के खिलाफ था
जिसमें उन्होंने कहा था – “मैं अपनी जेब से स्कूलों की मरम्मत नहीं करवा सकता।”
कलेक्ट्रेट चौराहे पर चलाया चंदा इकट्ठा अभियान
यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव यश गौतम ने बताया कि इस बयान ने आम जनता की भावनाओं को आहत किया है और यह दर्शाता है कि सरकार शिक्षा जैसी बुनियादी जिम्मेदारी से भी पल्ला झाड़ रही है। प्रदर्शनकारियों ने केवल चंदा इकट्ठा कर विरोध नहीं जताया, बल्कि गणेश मंदिर तक दंडवत यात्रा कर प्रदेश सरकार की “सद्बुद्धि” की प्रार्थना भी की।
यूथ कांग्रेस का कहना है कि शिक्षा मंत्री का बयान न केवल गैरजिम्मेदाराना है बल्कि इससे सरकार की प्राथमिकताओं पर भी सवाल खड़े होते हैं।
यश गौतम ने आरोप लगाया कि राज्य के कई स्कूलों की हालत चिंताजनक है लेकिन सरकार और शिक्षा मंत्री का ध्यान केवल धार्मिक मुद्दों पर है जबकि बच्चों की सुरक्षा और बेहतर शिक्षा व्यवस्था की अनदेखी की जा रही है। झालावाड़ की घटना के बावजूद राज्य सरकार की निष्क्रियता साफ झलक रही है।
अलवर न्यूज: पुलिस का बड़ा अभियान; 2 दिन में 604 आरोपी गिरफ्तार, साइबर ठगों पर भी कसा शिकंजा
अलवर में कानून का डंडा, 2 दिन में जिलेभर से 604 अपराधी गिरफ्तार
जयपुर: माँ के बाहर जाते ही पिता ने डेढ़ साल की मासूम बेटी से किया रेप