Sunday, July 27, 2025
Homeराजस्थानजयपुर में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए बड़ा फैसला , अजमेर जाने वाली...

जयपुर में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए बड़ा फैसला , अजमेर जाने वाली बसें सिंधी कैंप से हटेंगी

जयपुर के अजमेर रोड और सिंधी कैंप बस स्टैंड पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए सरकार ने अहम फैसला लिया है। अजमेर जाने वाली करीब 500 से अधिक बसें अब 1 अगस्त से हीरापुरा बस स्टैंड से संचालित होंगी। ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड के आदेश के अनुसार परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस, रोडवेज और जेसीटीसीएल की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया।

इस फैसले के तहत अजमेर रूट की सभी रोडवेज और प्राइवेट बसें हीरापुरा से ही रवाना होंगी। वहीं दिल्ली, सीकर, आगरा और टोंक रोड की बसें पहले की तरह सिंधी कैंप से ही चलेंगी। हालांकि, बस ऑपरेटरों और टैक्सी यूनियनों ने इस शिफ्टिंग का विरोध जताया है।

ऑल राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने साफ कह दिया कि जबरदस्ती बसों को हीरापुरा शिफ्ट करने पर हड़ताल और चक्का जाम किया जाएगा। उनका कहना है कि हीरापुरा में न तो पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर है, न वेटिंग एरिया, न पार्किंग और न ही यात्रियों के बैठने की सुविधा। इसी वजह से ऑपरेटरों और यात्रियों दोनों को बड़ी परेशानी होगी।

टैक्सी यूनियन ने भी सुरक्षा और सुविधा को लेकर चिंता जताई है। ऑल राजस्थान टूरिस्ट कार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप सिंह मेहरौली ने कहा कि हीरापुरा बस स्टैंड पर उनके लिए अलग से स्टैंड की व्यवस्था होनी चाहिए, अन्यथा रोजाना चालान काटे जाने से समस्या बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि यहां सुरक्षा व्यवस्था न के बराबर है और यात्रियों की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में है।

आरटीओ प्रथम कार्यालय में हुई बैठक में आरटीओ राजेंद्र सिंह शेखावत ने स्पष्ट किया कि 1 अगस्त से बसें हीरापुरा से ही चलेंगी। उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण में करीब 500 बसें हीरापुरा से संचालित होंगी, जिससे अजमेर जाने वाले यात्रियों को सुविधा के साथ-साथ शहर के ट्रैफिक दबाव में भी कमी आएगी। हालांकि, यदि बस ऑपरेटर और टैक्सी यूनियनों ने विरोध जारी रखा और इस फैसले को स्वीकार नहीं किया तो बसों को चलने नहीं दिया जाएगा।

वर्तमान में कई ऑपरेटरों ने हीरापुरा शिफ्टिंग की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही वहां टिकट काउंटर, रूट चार्ट और अन्य आवश्यक सुविधाओं का विकास भी किया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि पैसेंजर हीरापुरा पहुंचने के लिए खुद रास्ता निकाल लेंगे और बस संचालन वहीं से करना अनिवार्य होगा।

बस ऑपरेटरों ने सरकार पर सहयोग न देने और चालान के जरिए परेशान करने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बिना उचित सुविधाओं के जबरन स्टैंड शिफ्टिंग स्वीकार्य नहीं है।

जयपुर न्यूज: कला-संस्कृति से जुड़ा फिल्मी शूट; अनन्या पहुंचीं मंदिर, कार्तिक ने सीएम से की चर्चा

जयपुर न्यूज: छात्रा से कैफे में रेप, आरोपी ने दी वीडियो वायरल की धमकी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!