जोधपुर में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मीडिया से बातचीत करते हुए छात्रसंघ चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कभी छात्रसंघ चुनावों पर रोक नहीं लगाई थी।
कांग्रेस शासनकाल में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ही इन्हें पूरी तरह से बंद किया था।
बैरवा ने कहा कि वर्तमान में विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
सरकार की प्राथमिकता इस समय राज्य के उच्च शिक्षा संस्थानों में एजुकेशन क्वालिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की है। साथ ही नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है।
उन्होंने कहा- “हमारा उद्देश्य सिर्फ चुनाव कराना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना है। यही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। चुनाव को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है, पहले व्यवस्था को सशक्त किया जा रहा है।”
राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह जोधपुर में-
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम 15 अगस्त को जोधपुर में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हर क्षेत्र को प्राथमिकता देते हैं, और इसी सोच के तहत इस बार जोधपुर को कार्यक्रम स्थल के रूप में चुना गया है।
बैरवा ने विश्वास जताया कि इस आयोजन के माध्यम से सरकार की योजनाएं और जनप्रतिनिधियों की पहुंच आमजन तक और अधिक प्रभावी तरीके से हो सकेगी।
जोधपुर न्यूज: नींद में गाड़ी चलाना पड़ा भारी, हाईवे पर हादसे में दो की मौत
जोधपुर न्यूज: मिट्टी से सना मिला पुलिसकर्मी, रास्ते में तोड़ा दम