Sunday, July 27, 2025
Homeराजनीतिझालावाड़ हादसे के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का बड़ा कदम: विधायक निधि से...

झालावाड़ हादसे के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का बड़ा कदम: विधायक निधि से जर्जर स्कूलों की मरम्मत का ऐलान

झालावाड़ में एक स्कूल के कमरे की छत गिरने की दुखद घटना में सात बच्चों की जान चली जाने के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा और सरकारी भवनों की मरम्मत को लेकर महत्वपूर्ण पहल की है।

डोटासरा ने अपने क्षेत्र के जर्जर और खस्ताहाल स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र तथा अन्य सरकारी भवनों की मरम्मत के लिए विधायक निधि से वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।

उन्होंने सीकर के कलेक्टर को पत्र लिखकर अपने विधायक निधि से लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के सरकारी भवनों की मरम्मत कार्य करवाने की सिफारिश की है। इसके साथ ही डोटासरा ने सभी सांसदों और विधायकों से भी अपील की है कि वे अपने-अपने सांसद निधि और विधायक निधि से ऐसे जर्जर सरकारी भवनों की मरम्मत के लिए आवश्यक धनराशि आवंटित करें, ताकि ऐसी कोई भी दुर्घटना दोबारा न हो।

गोविंद सिंह डोटासरा ने राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से बचते हुए इस घटना को राजनीति से ऊपर उठकर संवेदनशीलता और जिम्मेदारी से देखने की बात कही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस समय राजनीतिक भेदभाव की नहीं, बल्कि जवाबदेही निभाने की आवश्यकता है।

उन्होंने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि यह समय विपक्ष या पक्ष का नहीं, बल्कि जवाबदेही का है। हमें सभी को राजनीति से ऊपर उठकर जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी और इस दुखद घटना से सबक लेकर भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

डोटासरा ने आगे कहा कि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो, ताकि कोई बच्चा अनायास जीवन न गंवाए, किसी मां की गोद सूनी न रहे और परिवारों का उजियारा बुझने न पाए। इस वक्त सभी जनप्रतिनिधियों को मिलकर संवेदनशीलता और संकल्प के साथ काम करना होगा ताकि हर सरकारी स्कूल और सरकारी भवन सुरक्षित और संरक्षित बने।

यह पहल बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा के प्रति जिम्मेदारी की एक मिसाल के रूप में देखी जा रही है और डोटासरा की अपील पर स्थानीय प्रशासन और अन्य जनप्रतिनिधियों की भी सक्रियता की उम्मीद की जा रही है।

झालावाड़ स्कूल हादसे में अब तक 8 बच्चों की मौत, बेनीवाल बोले – शिक्षा मंत्री इस्तीफा दें

झालावाड़ न्यूज: पति के जाते ही कुएं में कूद गई पत्नी, बच्चों को भी बांधा साथ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!