नागौर के पादू कलां थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 11.55 ग्राम एमडीएमए (सिंथेटिक ड्रग) बरामद की है। साथ ही एक बिना नंबर की काली स्कॉर्पियो, दो महंगे आईफोन और नकद राशि भी जब्त की गई है।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई थानाधिकारी भारमल चौधरी के नेतृत्व में की गई। मेड़ता सिटी की ओर से आ रही बिना नंबर की स्कॉर्पियो को संदिग्ध मानते हुए रोका गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर चालक की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। पूछताछ में युवक ने अपना नाम शाहरूख खान मोहम्मद, निवासी तेलियों का बास गगवाना, थाना गेगल, जिला अजमेर बताया।
पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो पैंट की बाईं जेब से दो आईफोन और ₹11,150 नकद बरामद हुए। वहीं दाहिनी जेब से एक पारदर्शी प्लास्टिक थैली मिली, जिसमें जांच करने पर 11.55 ग्राम एमडीएमए मादक पदार्थ पाया गया।
चूंकि आरोपी के पास स्कॉर्पियो वाहन के कोई वैध कागजात नहीं थे, इसलिए उसे एमवी एक्ट के तहत भी जब्त कर लिया गया।
थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वह यह ड्रग कहां से लाया और किन-किन लोगों से संपर्क में था।
पुलिस को शक है कि शाहरूख किसी बड़े नशा तस्करी गिरोह से जुड़ा हो सकता है। इस केस में आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में लगी है और नशा तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है।
नागौर न्यूज: 1638 करोड़ की परियोजना, बीकानेर-मेड़ता रोड सेक्शन को नई पहचान
नागौर न्यूज: चेक बाउंस मामले में आरोपी को 6 महीने की सजा, 1.80 लाख का जुर्माना