बूंदी जिले के हिंडोली कस्बे में एक दुखद हादसा सामने आया है जहां टॉयलेट के पास फिसलने से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान उन्होंने कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया।
फिसलने से गंभीर चोट
धाणा का पाड़ा, हिंडोली निवासी श्योजीलाल खेत पर बने मकान में बच्चों के साथ मौजूद थे जबकि परिवार के अन्य सदस्य खेत में काम कर रहे थे। दोपहर श्योजीलाल शौच के लिए गए। बताया जा रहा है कि टॉयलेट के बाहर पानी जमा था जिससे वहां फिसलन हो गई थी।
इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और वे गिर पड़े। सिर में गंभीर अंदरूनी चोट लगी और वह मौके पर ही अचेत हो गए। घटना की जानकारी परिवार को आसपास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने दी। बेटा संजय सैनी तुरंत मौके पर पहुंचा और उन्हें पहले हिंडोली, फिर बूंदी अस्पताल ले जाया गया।
हालत गंभीर होने पर कोटा न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने सिटी स्कैन कराया, जिसमें सिर में अंदरूनी चोट की पुष्टि हुई। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोटा हॉस्पिटल चौकी ने हिंडोली पुलिस को घटना की जानकारी दी।
परिवार में शोक की लहर है। श्योजीलाल अपने पीछे 5 बेटे और 3 बेटियों सहित बड़ा परिवार छोड़ गए हैं।
अलवर: छोटी उम्र, बड़ा मुकाम – आयुषी ने गोल्ड जीतकर रच दिया इतिहास
अलवर में NET एग्जाम के दौरान हंगामा, कंप्यूटर बंद, सर्वर डाउन, पुलिस बुलानी पड़ी