Wednesday, July 30, 2025
Homeबॉलीवुडबॉलीवुड न्यूज: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 17 साल पूरे हुए,...

बॉलीवुड न्यूज: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 17 साल पूरे हुए, दिलीप जोशी ने पिता संग मनाया जश्न

बॉलीवुड न्यूज: टीवी की दुनिया में कॉमेडी का पर्याय बन चुका शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने 17 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास अवसर पर एक जश्न समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शो की पूरी टीम अपने परिवारों के साथ शामिल हुई।

इस जश्न के दौरान जेठालाल की भूमिका निभाने वाले दिलीप जोशी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे अपने वृद्ध पिता को सहारा देते हुए स्टेज तक लेकर जाते नजर आते हैं। इस मौके पर दिलीप जोशी के पिता ने शो की 17वीं वर्षगांठ का केक काटा।

पूरे कार्यक्रम में दिलीप अपने पिता के साथ मौजूद रहे। सेलिब्रेशन में शो के निर्माता असित मोदी और अन्य प्रमुख कलाकारों ने भी हिस्सा लिया।

इवेंट में जब मीडिया ने दिशा वकानी उर्फ दयाबेन को लेकर सवाल पूछा, तो दिलीप जोशी ने कहा, “हम दोनों ने साथ मिलकर कई यादगार सीन किए हैं। हमारी आपसी समझ और केमिस्ट्री बेहतरीन रही है। मैं उन्हें एक कलाकार के तौर पर बहुत मिस करता हूं।”

गौरतलब है कि दिशा वकानी ने 2017 में मैटरनिटी ब्रेक लिया था और उसके बाद शो में वापस नहीं लौटीं। पिछले आठ सालों से निर्माता असित मोदी दयाबेन के किरदार के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। हालांकि दिशा के भाई मयूर वकानी अब भी शो में सुंदरलाल का किरदार निभा रहे हैं।

जयपुर में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के सुरक्षा कर्मी सड़क हादसे में घायल

अलवर न्यूज: पुलिस का बड़ा अभियान; 2 दिन में 604 आरोपी गिरफ्तार, साइबर ठगों पर भी कसा शिकंजा

सीकर में नशे के लिए चोरी, मंदिर के पुजारी ने ही चुराए चांदी के छत्र

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!