Thursday, July 31, 2025
Homeराजस्थानमेड़ता न्यूज़: रेलवे ने बदला रूणिचा एक्सप्रेस का मार्ग, 27 दिन तक...

मेड़ता न्यूज़: रेलवे ने बदला रूणिचा एक्सप्रेस का मार्ग, 27 दिन तक नहीं रुकेगी मेड़ता में

फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के कारण रूणिचा एक्सप्रेस 27 ट्रिप तक जयपुर-अलवर मार्ग से चलेगी, मेड़ता क्षेत्र के यात्री रेवाड़ी की ओर सीधे सफर नहीं कर पाएंगे।

मेड़ता न्यूज़: यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। दिल्ली-जैसलमेर के बीच चलने वाली रूणिचा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 14087/14088) अब 1 से 27 अगस्त तक अपने नियमित मार्ग फुलेरा–रींगस–रेवाड़ी की बजाय जयपुर–अलवर होते हुए चलेगी।

रेलवे प्रशासन ने यह बदलाव फुलेरा–रींगस–रेवाड़ी रेलखंड में अटेली, काठूवास और कुंड स्टेशनों पर चल रहे दोहरीकरण और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण किया है। इस बदलाव से मेड़ता क्षेत्र के यात्रियों को रेवाड़ी की दिशा में यात्रा करने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि ट्रेन अब उनके स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने जानकारी दी कि इस कार्य के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रूट परिवर्तन आवश्यक हो गया।

परिवर्तित मार्ग में ट्रेन के ठहराव-

  • खैरथल
  • अलवर
  • बांदीकुई
  • दौसा
  • गांधीनगर जयपुर
  • जयपुर जंक्शन

वापसी की दिशा में बदलाव-

ट्रेन नंबर 14088 (जैसलमेर–दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस) भी 1 से 27 अगस्त तक फुलेरा–जयपुर–अलवर–रेवाड़ी होते हुए चलाई जाएगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेन के संशोधित रूट की जानकारी अवश्य ले लें।

राजस्थान न्यूज: रेलवे स्टेशन से 8 साल की मासूम का अपहरण फिर रेप, बेनीवाल ने अधिकारियों से की बात

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!