श्रीगंगानगर में हर बरसात के मौसम में होने वाले जलभराव की समस्या को स्थायी समाधान की दिशा में कदम बढ़ाते हुए क्षेत्रीय विधायक जयदीप बिहानी ने अहम पहल की है। उन्होंने नगर परिषद प्रशासन के साथ मिलकर शहर के प्रमुख नालों से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया है।
इस अभियान की शुरुआत भगत सिंह चौक से की गई है, जो बीरबल चौक होते हुए गोशाला रोड और सरकारी अस्पताल तक चलेगा। इस मार्ग पर बरसात के पानी की निकासी में बाधा बनने वाले नालों के ऊपर बने अवैध निर्माण और अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया जा रहा है।
विधायक बिहानी ने नगर परिषद के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह के दबाव में आए बिना पूरी निष्पक्षता से सभी अवैध कब्जे हटाए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नालों पर हुए अतिक्रमण के कारण हर साल बारिश के समय जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
यह कार्रवाई नगर परिषद, पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त मौजूदगी में की जा रही है। स्थानीय लोगों से भी इस अभियान में सहयोग मांगा गया है ताकि पूरे शहर को जलभराव की समस्या से मुक्त किया जा सके।
शहरवासियों को उम्मीद है कि यह ठोस कदम आने वाले दिनों में बरसाती पानी की निकासी को सुचारु बनाएगा और जलभराव की समस्या को जड़ से खत्म करेगा। विधायक जयदीप बिहानी की इस पहल को आमजन द्वारा सराहना भी मिल रही है।
गंगानगर में सिंचाई संकट टला, गंगनहर में बहा उम्मीदों का पानी
सीकर न्यूज: शादी से पहले दूल्हे से लूट; कार सवार बदमाशों ने की किडनैपिंग और मारपीट