सीकर की लोसल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 258 ग्राम गांजा और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। यह कार्रवाई देर रात खूड़ इलाके में नाकाबंदी के दौरान की गई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक गांजा सप्लाई करने के इरादे से बाइक पर जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर तीन आरोपियों – सुरेश कुमार सेवदा , महेंद्र स्वामी और जाबिद – को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे नशे की खेप को खास तौर पर एजुकेशन सिटी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करते थे। पुलिस का मानना है कि पूछताछ के दौरान और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश में जुटी है कि इनके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है।
सीकर में 43 ग्राम MDMA के साथ युवक गिरफ्तार
सीकर में बड़ी कार्रवाई; बाइक सवार युवक से 16.57 लाख नकद और 47 ग्राम सोना बरामद