सीकर में शेखावाटी यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग को लेकर छात्र संगठनों का आक्रोश फूट पड़ा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने अलग-अलग प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई।
ABVP कार्यकर्ताओं ने ‘कैम्पस में आपातकाल’ बैनर तले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के पुतले फूंके, वहीं SFI कार्यकर्ताओं ने राजकीय कला महाविद्यालय, सीकर में विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ABVP का आक्रोश: कैम्पस में आपातकाल जैसी स्थिति-
ABVP के प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगाकर लोकतंत्र का गला घोंट दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब सोशल मीडिया के जरिए छात्रों को गुमराह कर रहे हैं।
इकाई अध्यक्ष विकास गुर्जर ने बताया कि 12 अगस्त 2023 को गहलोत सरकार ने गुटबाजी के चलते छात्रसंघ चुनाव बंद किए, जो छात्र राजनीति की पहली पाठशाला पर सीधा हमला है। जिला संयोजक दीपिका भारद्वाज और संदीप सेवदा ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव देश को नेतृत्व देने की नींव हैं और इन्हें रोकना लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने जैसा है।
इकाई मंत्री रमेश भींचर ने चुनाव बहाली की मांग करते हुए सरकार को चेताया कि यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन और तेज होगा। प्रदर्शन में उत्तम चौधरी, अभिषेक पचार, सतेंद्र योगी, अभयप्रताप सिंह, नितेश शर्मा, अभिजीत सिंह, कृष्ण सेवदा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
SFI का ज्ञापन: BJP सरकार भी वादे से पीछे हटी-
दूसरी ओर, SFI ने भी छात्रसंघ चुनावों की बहाली को लेकर राजकीय कला महाविद्यालय में प्रदर्शन किया। इकाई अध्यक्ष विकास, छात्रसंघ उपाध्यक्ष महेंद्र और जिला कमेटी सदस्य देवेश चौधरी के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
राजू बिजारणियां, छात्रसंघ अध्यक्ष, ने कहा कि गहलोत सरकार ने चुनावों पर रोक लगाई थी, लेकिन BJP सरकार ने चुनाव बहाल करने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ।
छात्र नेता अभिषेक महला ने चेतावनी दी कि अगर जल्द फैसला नहीं लिया गया, तो SFI प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन करेगी। प्रदर्शन में वीरेंद्र, इरफान खान, विक्रम, शक्ति यादव, राहुल तंवर, पुनीत, योगेंद्र और जगवीर सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।