सीकर न्यूज: शहर के प्रसिद्ध भोमियाजी मंदिर में हुई चांदी के छत्र चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए लोसल थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले युवक हैं जबकि तीसरा आरोपी वह व्यक्ति है जिसने चुराए गए छत्र खरीदे थे।
मंदिर से चांदी के छत्र चोरी की वारदात
चौंकाने वाली बात यह है कि मुख्य आरोपी मंदिर में पुजारी के रूप में कार्यरत था और चोरी की वजह नशे की लत बताई जा रही है। 26 जुलाई की रात को भोमियाजी मंदिर से चांदी के दो छत्र चोरी हो गए थे। इस संबंध में मंदिर प्रबंधन ने लोसल थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी।
मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चोरी की यह वारदात नशे की हालत में अंजाम दी गई थी।
थानाधिकारी सरदारमल ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच में तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने सबसे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
चोरी का सामान खरीदने वाला भी पकड़ा गया
ये आरोपी हैं नीरज अग्रवाल, लोसल और महेश शर्मा, लोसल। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने मंदिर से चांदी के छत्र चुराए और इन्हें सुंदरलाल सोनी, लोसल निवासी को बेच दिया। पुलिस ने जब सुंदरलाल से पूछताछ की, तो उसने यह स्वीकार किया कि वह जानता था कि छत्र चोरी के हैं इसके बावजूद उसने उन्हें खरीद लिया। ऐसे में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी महेश शर्मा लोसल स्थित धूणीदास बगीची मंदिर में पुजारी है और लंबे समय से नशे का आदी है।
सीकर के जवान नरेंद्र की रहस्यमयी मौत के बाद सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई
सीकर की सड़कों से यूनिवर्सिटी तक गूंजा छात्रों का आक्रोश, चुनाव बहाली की मांग तेज
सीकर न्यूज: झालावाड़ हादसे पर सीएम भावुक, वन महोत्सव में हरियाली और जल संरक्षण का दिया संदेश