Sunday, July 27, 2025
Homeक्राइमजयपुर एयरपोर्ट और सीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी

जयपुर एयरपोर्ट और सीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी

राजधानी जयपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और मुख्यमंत्री कार्यालय को बम विस्फोट की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तुरंत चौकसी बढ़ा दी गई है और संबंधित स्थानों पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।

ईमेल से फैली सनसनी

शनिवार सुबह जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक संदिग्ध मेल प्राप्त हुआ, जिसमें एयरपोर्ट और मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। मेल में दावा किया गया कि अगले एक से दो घंटे में विस्फोट किया जाएगा। धमकी में दोनों संवेदनशील स्थानों का नाम लेकर दहशत फैलाने की कोशिश की गई।

एयरपोर्ट और सीएम ऑफिस में सर्च ऑपरेशन

धमकी मिलते ही जयपुर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया। एयरपोर्ट परिसर में पुलिस बल, बम निरोधक दस्ते, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमें सक्रिय हो गईं और टर्मिनल भवन सहित सभी हिस्सों में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

उधर, मुख्यमंत्री कार्यालय में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जयपुर पुलिस और एंटी बम स्क्वॉड की टीमें मुख्यमंत्री निवास और सचिवालय क्षेत्र में जांच अभियान चला रही हैं।

प्रशासन सतर्क, जांच जारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने उच्च स्तरीय सतर्कता बरती है। ईमेल भेजने वाले की पहचान और उसके लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर सेल को भी एक्टिव कर दिया गया है। फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ जांच में जुटी हुई हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!