बाड़मेर के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक साइबर क्राइम का मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक की फोटो एडिट कर उसे अश्लील वीडियो में जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने वीडियो के माध्यम से पीड़ित को बदनाम करने के साथ-साथ पैसों की भी मांग की थी।
थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि रागेश्वरी थाना क्षेत्र के नया कुआ निवासी मुलाराम ने थाने में शिकायत दी थी कि नया कुआ मंगले की बेरी निवासी विष्णु उर्फ वेहनाराम पुत्र मोहनलाल ने एडिटिंग के ज़रिए एक अश्लील वीडियो तैयार किया।
जिसमें परिवादी का चेहरा लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इससे पीड़ित को परिवार और समाज में बदनामी का सामना करना पड़ा।इसके साथ ही आरोपी ने धमकी देकर पैसे की डिमांड भी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
थानाधिकारी के अनुसार, एक विशेष टीम गठित कर आरोपी विष्णु उर्फ वेहनाराम को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल चेतनराम, पप्पुराम, छताराम और खीमाराम की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि साइबर अपराध से सतर्क रहें और ऐसे मामलों की तुरंत सूचना दें।
राजस्थान न्यूज़: ट्रेंडिंग सोंग बैंक ऑफ बड़ौदा’ पर छिड़ा क्रेडिट वार, असली सिंगर कौन?
राजस्थान न्यूज: नई गाइडलाइन से किसे, कैसे मिलेगी फ्री बिजली; जानिए