बाड़मेर में नागाणा पुलिस ने तांबा स्क्रैप चोरी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी महाराष्ट्र से आ रहे स्क्रैप ट्रक से बीच रास्ते में माल गायब कर उसे बेचने की फिराक में थे। मामले में ट्रक मालिक भी संलिप्त पाया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 क्विंटल तांबा स्क्रैप और ₹20,42,300 नकद बरामद किए हैं। साथ ही ट्रक भी जब्त कर लिया गया है।
कैसे हुआ खुलासा-
नागाणा थानाधिकारी जमील खान ने बताया कि नवी मुंबई गांधी नगर निवासी रिजवान खान ने 12 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, 5 जुलाई को उन्होंने SES एनर्जी सर्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से 29,830 किलोग्राम तांबा स्क्रैप ट्रक में भरवाया था। इस माल को लेकर ट्रक महाराष्ट्र से राजस्थान के लिए रवाना हुआ था। लेकिन रास्ते में ट्रक मालिक वीर सिंह व अन्य ने माल में से 10,340 किलोग्राम स्क्रैप निकाल लिया और ट्रक को खराब बताकर बीच रास्ते में छोड़ दिया।
पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम-
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के निर्देश पर नागाणा थाना पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और सूचना व तकनीकी सहायता से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया-
- वीर सिंह पुत्र तेजसिंह निवासी नागणेचा ढुंढा कवास (ट्रक मालिक)
- शिवलाल पुत्र लाभूराम निवासी कवास
- मुलाराम उर्फ खेताराम पुत्र हुकमाराम निवासी कवास
- विजय कुमार पुत्र जगदीश चंद्र निवासी महावीर नगर, बाड़मेर (माल खरीदने वाला)
क्या-क्या बरामद हुआ-
- वीर सिंह से ₹20 लाख नकद
- खेताराम से ₹42,300 नकद
- विजय कुमार के कब्जे से 2,000 किलोग्राम तांबा स्क्रैप
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड-
- वीर सिंह पर पहले से मारपीट का मामला दर्ज है।
- शिवलाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला नागाणा थाने में दर्ज है।
- खेताराम पहले भी रागेश्वरी थाने में तांबा तार चोरी के मामले में नामजद है।
पूछताछ जारी-
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने स्क्रैप का बाकी माल भी बेच दिया है, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पूरे मामले में आगे की कार्रवाई और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।
कार्रवाई में शामिल रहे पुलिसकर्मी-
कॉन्स्टेबल नींब सिंह, मालाराम और कंवराराम की अहम भूमिका रही। नागाणा पुलिस की इस तेज कार्रवाई से तांबा स्क्रैप से जुड़ी संगठित चोरी की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है।
राजस्थान न्यूज़: ट्रेंडिंग सोंग बैंक ऑफ बड़ौदा’ पर छिड़ा क्रेडिट वार, असली सिंगर कौन?
राजस्थान न्यूज: नई गाइडलाइन से किसे, कैसे मिलेगी फ्री बिजली; जानिए