श्रीगंगानगर के पदमपुर उपखंड के बींझबायला गांव से शुक्रवार तड़के एक दिल दहला देने वाली लूट की वारदात सामने आई है। वार्ड नंबर 13 में रहने वाली बुजुर्ग महिला चिड़िया देवी के घर में अज्ञात बदमाशों ने घुसकर धारदार हथियार के बल पर लूटपाट की। घटना सुबह करीब 3 बजे की बताई जा रही है, जब महिला घर में अकेली थी।
चिड़िया देवी के अनुसार, बदमाशों ने उनके गले पर धारदार हथियार रखकर डराया और कानों की बालियां, मंगलसूत्र और पायजेब जबरन लूट लिए। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। लूट के तुरंत बाद महिला ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही घमुड़वाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उनके साथ श्रीकरणपुर के वृत्ताधिकारी संजीव चौहान और एएसआई श्योप्तराम भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने रात के समय सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
श्रीगंगानगर में जलभराव से राहत की पहल, विधायक ने नालों से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया
श्रीगंगानगर हत्याकांड के फरार आरोपी पंजाब से गिरफ्तार, दोनों पर था इनाम