राजस्थान न्यूज: सीकर जिले के रानोली थाना क्षेत्र में आठ महीने पुराने एक सनसनीखेज अपहरण और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने घटना में शामिल तीन शातिर आरोपियों को धर दबोचा है, जिनमें एक कुख्यात अपराधी भी शामिल है। यह कार्रवाई तकनीकी निगरानी और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने लंबी निगरानी और लगातार दबिश के बाद इस केस में नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में लोहराणा निवासी महेंद्र भटेश्वर तिबारिया निवासी विजय चौधरी उर्फ बिज्जु और दांतारामगढ़ निवासी कार्तिक शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले आठ महीनों से मोबाइल फोन का सीधा इस्तेमाल नहीं कर रहे थे और सिर्फ ऐप्स के माध्यम से आपस में संपर्क में रहते थे। यही वजह रही कि उनकी लोकेशन ट्रेस करना बेहद चुनौतीपूर्ण था। अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और इस वारदात में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।
दरअसल, घटना 8 सितंबर 2024 की रात की है। मूलाराम नामक युवक जो ड्राइवर है। रिछपाल जाट की पत्नी सुशीला के साथ कथित प्रेम संबंध के चलते हाईकोर्ट से सुरक्षा लेकर पलसाना में एक किराए के मकान में रह रहा था।
आरोप है कि उसी रात रिछपाल अपने साथियों के साथ आधी रात को मूलाराम के घर में घुस आया और उसे जबरन कार में डालकर कैलाश नदी के किनारे ले गया। वहां आरोपियों ने बेरहमी से लोहे की रॉड से उसके दोनों पैर तोड़ दिए।
इसके बाद युवक को कार की डिक्की में बंद कर किसी और स्थान पर ले जाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन रास्ते में पुलिस वाहन को देखकर आरोपी कार छोड़कर भाग निकले।
राजस्थान न्यूज: 10वीं बोर्ड में कम नंबर आने से निराश छात्र ट्रेन के आगे कूदा
राजस्थान न्यूज: रेप के दौरान बनाए अश्लील वीडियो, विरोध करने पर पति को मारने आया
राजस्थान न्यूज: महिला डॉक्टर की संदिग्ध हालात में मौत, गर्ल्स हॉस्टल में मिला शव