Friday, July 18, 2025
Homeराजस्थानजयपुर न्यूज: बारिश के बीच घर लौटते वक्त ट्रक ने मारी टक्कर,...

जयपुर न्यूज: बारिश के बीच घर लौटते वक्त ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत

जयपुर न्यूज: जयपुर-एक्सप्रेस हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक बारिश के बीच अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

बारिश के बीच घर लौट रहे थे दोनों दोस्त

पुलिस के बताया की, मृतक की पहचान दौलतपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनारायणपुरा निवासी तुलसीराम सैनी के रूप में हुई है। वह एक निजी कंपनी में कार्यरत था। सोमवार रात लगभग 9.30 बजे तुलसीराम अपने पड़ोसी और मित्र राज चौधरी  के साथ बाइक से घर लौट रहा था।

एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

इसी दौरान एक्सप्रेस हाईवे पर स्थित पंखुड़ी होटल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही दौलतपुरा थाना और एक्सीडेंट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।

दोनों घायलों को तुरंत कांवटिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तुलसीराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं राज चौधरी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। एक्सीडेंट थाना प्रभारी संजय पूनिया के अनुसार, ट्रक चालक अज्ञात है और फरार है।

इस संबंध में दौलतपुरा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा ट्रक व उसके ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

जयपुर में खातीपुरा स्टेशन पर अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

अलवर: मंदिर तोड़फोड़ पर गुर्जर समाज की महापंचायत, प्रशासन ने दिया पुनर्निर्माण का आश्वासन

अलवर: हिरासत में युवक की मौत; पुलिस पर टॉर्चर और लापरवाही के गंभीर आरोप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!