राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के तत्कालीन ड्राइवर के बेटे को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने लीक हुए प्रश्न-पत्र से तैयारी कर परीक्षा दी थी और रिटन पास किया था, लेकिन फिजिकल टेस्ट में असफल रहा था।
अजय प्रताप सिंह राठौड़ (27), जो वर्तमान में महादेव नगर, सिविल लाइंस अजमेर में रह रहा था तथा राजस्व मंडल अजमेर में निजी सहायक ग्रेड-2 के पद पर कार्यरत था, उसने लीक हुए प्रश्न-पत्र से तैयारी कर परीक्षा दी।
आरोपी ने हिंदी विषय में 174.28 अंक और सामान्य ज्ञान में 150.2 अंक हासिल किए। कुल 324.48 अंकों के साथ लिखित परीक्षा पास की, लेकिन शारीरिक दक्षता परीक्षण (फिजिकल टेस्ट) में फेल होने से अंतिम चयन नहीं हो सका।
एसओजी एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि आरोपी अजय प्रताप सिंह के खिलाफ पुख्ता सबूत सामने आने पर उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
अब जानिए, ड्राइवर के बेटे को किसने पहुंचाया पेपर
एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में पेपर लीक को लेकर वर्ष 2024 में एसओजी की ओर से एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान सामने आया कि आरपीएससी के तत्कालीन सदस्य बाबूलाल कटारा ने अपने भांजे विजय कुमार डामोर को लिखित परीक्षा के संभावित प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाए थे।
विजय डामोर ने फिर ये प्रश्न नादान सिंह के पुत्र अजय प्रताप सिंह राठौड़ तक पहुंचाए। परीक्षा से तीन दिन पहले अजमेर स्थित कटारा के सरकारी आवास पर अजय प्रताप को ये प्रश्न-उत्तर पढ़ाए गए।
एसओजी की टीम लगातार इस प्रकरण में जांच कर रही है और अब तक 117 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।