Sunday, July 27, 2025
Homeराजस्थानसीकर की सड़कों पर जनआक्रोश, मास्टर प्लान 2041 को बताया किसान विरोधी

सीकर की सड़कों पर जनआक्रोश, मास्टर प्लान 2041 को बताया किसान विरोधी

सीकर में मास्टर प्लान-2041 के खिलाफ जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों, किसानों और आम नागरिकों ने सांसद अमराराम के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली निकाली और जिला कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध जताया।

यह रैली ढाका भवन से शुरू होकर तापड़िया बगीची, कल्याण सर्किल, स्टेशन रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने भजनलाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मास्टर प्लान की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मास्टर प्लान किसानों और छोटे व्यापारियों के हितों के विरुद्ध है और इसके माध्यम से सरकार कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी मांग की कि मास्टर प्लान को तुरंत रद्द किया जाए और आपत्तियां दर्ज कराने की समय-सीमा को बढ़ाया जाए।

सभा को संबोधित करते हुए सीकर सांसद अमराराम ने कहा कि-

“यह मास्टर प्लान किसानों और आमजन की जमीन छीनने की साजिश है। भजनलाल सरकार कॉरपोरेट हितों को बढ़ावा दे रही है, जिससे सीकर की जनता का भविष्य खतरे में पड़ गया है। जब तक यह मास्टर प्लान रद्द नहीं होता, आंदोलन और तेज किया जाएगा।”

रैली में किसान यूनियन सहित कई सामाजिक संगठनों के नेताओं ने भी भाग लिया और सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि योजना बिना स्थानीय लोगों की सहमति के थोपने का प्रयास किया जा रहा है।

जिसे किसी भी हालत में सफल नहीं होने दिया जाएगा।रैली में ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और सभी ने एक स्वर में मास्टर प्लान 2041 को किसान और जनविरोधी बताते हुए सरकार को चेतावनी दी।

सीकर न्यूज: दिनदहाड़े लापता हुई नाबालिग, दवा लेने निकली थी बेटी

सीकर न्यूज: बस में लड़की का वीडियो बनाकर फिर किया गैंगरेप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!