बाड़मेर के सदर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज फायरिंग की घटना सामने आई है। रिंग रोड स्थित महाबार इलाके में एक फॉर्च्यूनर कार में सवार बदमाशों ने बोलेरो कैंपर पर चार से पांच राउंड फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि कैंपर में सवार किसी युवक को गोली नहीं लगी। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद किए हैं।
घटना गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। दूदवा गांव निवासी शंभूसिंह पुत्र चनणसिंह ने शुक्रवार शाम को सदर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार, शंभूसिंह अपने तीन साथियों – मनोहरसिंह, दुजनसिंह और देवीसिंह के साथ रानीगांव से बोलेरो कैंपर में लौट रहा था। महाबार रोड पर एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार, जो गुजरात पासिंग थी, लगातार उनका पीछा कर रही थी और जानबूझकर रास्ता नहीं दे रही थी।
शंभूसिंह के मुताबिक, फॉर्च्यूनर में सवार युवक स्टंट कर रहे थे और कार से बाहर निकलकर पिस्तौल लहरा रहे थे। करीब दो से तीन किलोमीटर तक पीछा करने के बाद जब शंभूसिंह ने गाड़ी साइड में की और नजदीकी घर की तरफ गए, तभी बदमाशों ने बोलेरो कैंपर पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली गाड़ी से टकराई, जबकि दो से तीन फायर हवाई किए गए।
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। पुलिस को बोलेरो के अंदर से गोली का फंसा हुआ हिस्सा भी मिला है। थानाधिकारी सुमेर सिंह ने बताया कि शंभूसिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। फिलहाल, पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और गाड़ी की नंबर प्लेट के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुटी है।
राजस्थान न्यूज़: ट्रेंडिंग सोंग बैंक ऑफ बड़ौदा’ पर छिड़ा क्रेडिट वार, असली सिंगर कौन?
राजस्थान न्यूज: मकान निर्माण के दौरान करंट से सूबेदार की मौत, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई