Sunday, July 27, 2025
Homeराजस्थानजोधपुर में बंद फैक्ट्री से पशु आहार की चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर में बंद फैक्ट्री से पशु आहार की चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर में मथानिया थाना पुलिस ने बंद फैक्ट्री में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया पशु आहार भी बरामद किया गया, जिसे पिकअप गाड़ी में भरकर ले जाया गया था।

थाना अधिकारी जयकिशन सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जुलाई को प्रार्थी पुखराज माहेश्वरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि मथानिया इंडस्ट्रियल एरिया में उनकी ‘मां भगवती इंडस्ट्रीज’ नामक फैक्ट्री है। 9 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे जब फैक्ट्री बंद थी और वह घर गए हुए थे, तब दो चोर फैक्ट्री में घुसे और 25 बोरी पशु आहार (दलिया) चुराकर पिकअप गाड़ी में भरकर ले गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी का नंबर मिला, जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने उम्मेद नगर रोड पर चोरी का माल सस्ती दरों पर बेचते हुए दो युवकों को पकड़ा।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भागीरथ पुत्र कोजाराम जाट (निवासी गोसाई नगर, थाना करवड़) और लक्ष्मीनारायण पुत्र लिखमाराम जाट (निवासी पिपलिया बैरा, उम्मेद नगर, मथानिया) के रूप में हुई है। दोनों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या इनके पीछे कोई गिरोह सक्रिय है।

थाना अधिकारी ने बताया कि आगे की कार्रवाई के तहत आरोपियों से पूछताछ में अन्य संभावित वारदातों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

जोधपुर न्यूज: प्राचीन हनुमान मंदिर में चोरी, राशन और नकदी लेकर फरार हुए चोर

जोधपुर न्यूज: गोबर और लकड़ियों के नीचे छिपा था नशा, ऑपरेशन भौकाल में हुआ पर्दाफाश

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!