राजस्थान न्यूज: झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के मैनपुरा गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां 25 साल की विवाहिता रेणु अपनी 4 साल के बेटे को लेकर 23 साल की सहेली अंजू के घर पहुंच गई।
रेणु ने बताया कि उसका पति शराब के नशे में मारपीट करता है, इसलिए वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहती।
रेणु की शादी 5 साल पहले कालोटा गांव में हुई थी। वह कहती है कि अब न ससुराल जाना है, न ही पीहर। वह अंजू के साथ ही रहना चाहती है। दोनों सहेलियां पिछले 7-8 महीने से एक-दूसरे को जानती हैं। एक शादी में मिलने के बाद उनकी दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आ गईं।
कुछ दिन पहले रेणु अपने बेटे को लेकर ससुराल से निकलकर अंजू के पास आ गई थी। रेणु के पीहर वालों ने 10 दिन पहले गोठड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। वहीं, अंजू के गांववालों ने जब पुलिस को बताया कि दोनों लड़कियां साथ रह रही हैं तो गुढ़ागौड़जी पुलिस मैनपुरा पहुंची।
पुलिस के सामने रेणु ने साफ कहा कि वह अपनी मर्जी से अंजू के साथ रह रही है और कहीं नहीं जाना चाहती। अंजू ने भी बताया कि अब वे दोनों साथ रहना चाहती हैं और आगे शादी के बारे में सोचेंगी। दोनों कुछ समय पहले 15 दिन के लिए बेंगलुरु भी गई थीं, जहां नौकरी की तलाश की थी।
पुलिस ने कहा कि दोनों बालिग हैं और आपसी सहमति से साथ रह सकती हैं। फिलहाल दोनों मैनपुरा गांव में अंजू के घर पर ही रह रही हैं।
राजस्थान न्यूज: 2 माह पहले पिता ने की आत्महत्या, अब बेटी ने भी वही किया; कारण…
राजस्थान न्यूज: बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल केस में श्रवण जाट व दो नाबालिगों की जमानत खारिज
राजस्थान न्यूज: दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब आर्च ब्रिज का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण