राजस्थान के झालावाड़ जिले में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय नेता सुरेंद्र मेवाड़ा की कुछ अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
मंदिर से लौटते वक्त हुआ हमला
यह वारदात मंडावर गांव के पास उस समय हुई जब सुरेंद्र मेवाड़ा रोज़ाना की तरह पास के बालाजी मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह लगभग 7 बजे के आसपास बाइक सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर अचानक धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मेवाड़ा गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े।
स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने तत्काल उन्हें घायल अवस्था में झालावाड़ स्थित राजेंद्र अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है।
पुलिस ने शुरू की जांच, हमलावरों की तलाश तेज
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मंडावर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।
प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस अन्य सभी संभावित कोणों से भी मामले की पड़ताल कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है, और गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
भाजपा नेता सुरेंद्र मेवाड़ा के बेटे अभिषेक मेवाड़ा ने बताया कि उनके पिता की हत्या गोली मारकर की गई, साथ ही शरीर पर धारदार हथियारों से किए गए कट के निशान भी मौजूद थे। अभिषेक ने इस मामले में 6–7 लोगों पर हत्या का शक जताया है।
बता दें कि सुरेंद्र मेवाड़ा का नाम पूर्व में चर्चित सत्तू चौधरी हत्याकांड में भी सामने आ चुका है। उस मामले में ट्रायल कोर्ट ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई थी, हालांकि बाद में उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी।
राजस्थान न्यूज: तेरा बेटा मारा गया, लाश मिलेगी – परिजनों को मिला नोट
राजस्थान न्यूज: माता-पिता काम पर जाते फिर 15 साल की बेटी से पड़ोसी करते गैंगरेप
राजस्थान न्यूज: मेल नर्स ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव