कोटा न्यूज: आरकेपुरम थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 19 वर्षीय युवक की जान चली गई। बारिश के पानी से भरे एक गहरे गड्ढे में नहाते समय युवक डूब गया। परिवार में मातम पसरा है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
परिजनों को राहगीर से मिली सूचना
घटना मुकंदरा विहार इलाके की है जहां आंवली रोझड़ी निवासी रोहित सुबह घर से बाहर गया था। जानकारी के अनुसार वह सुबह किसी काम के बहाने निकला था। हरे कृष्णा मंदिर के पास खाली प्लॉट में करीब 7-8 फीट गहरा गड्ढा है जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ था।
रोहित ने वहां कपड़े उतारकर नहाना शुरू किया। इसी दौरान वह पानी में डूब गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल पर रोहित की साइकिल, कपड़े और मोबाइल फोन बाहर पड़े मिले। उसके मोबाइल में नहाते समय खींची गई तस्वीरें भी मिली हैं जिससे आशंका जताई जा रही है कि वह अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था।
मोबाइल में मिली आखिरी तस्वीरें
सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
आरकेपुरम थाना हेड कांस्टेबल पवन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना कंट्रोल रूम से मिली थी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तब तक परिजन युवक को अस्पताल ले जा चुके थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों की ओर से मिली शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतक के बड़े भाई के मित्र विमल कुमार ने बताया कि रोहित चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था और वह 11वीं कक्षा का छात्र था। उसे नहाने के लिए घर से जाते देखा गया था लेकिन कुछ घंटों बाद उसके डूबने की सूचना मिली।
जयपुर के स्कूल में फीस को लेकर बवाल, छात्रों को किया गया क्लास से अलग
जयपुर में फॉर्च्यूनर की टक्कर से बुजुर्ग महिला 10 फीट दूर गिरी, हालत गंभीर
राजस्थान न्यूज: विदेशी नौकरी का झांसा बन रहा साइबर गुलामी का जाल, पुलिस ने दी चेतावनी