कोटा के रावतभाटा रोड स्थित वर्धमान यूनिवर्सिटी के सामने लगे एयरटेल के मोबाइल टावर में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मियों ने त्वरित सूझबूझ दिखाते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
जिसके बाद अग्निशमन विभाग की एक दमकल गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्ड सत्यनारायण ने बताया कि वे गेट के पास ड्यूटी पर थे, तभी अचानक टावर के नीचे से आग उठती दिखाई दी। देखते ही देखते आग तेजी से टावर की ऊपरी सतह तक फैल गई और अंदर मौजूद वायर जलने से घना धुआं निकलने लगा।
तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया।सूचना के कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टावर पर डिस्प्ले मोबाइल नंबर के जरिये कंपनी के कर्मचारियों को भी सूचित किया गया। जो कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गए।
प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।सुरक्षा के मद्देनज़र घटनास्थल के पास से गुजर रहे वाहनों को थोड़ी देर के लिए रोका गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। अग्निशमन विभाग की सतर्कता और स्थानीय लोगों की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया।
कोटा न्यूज: इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से लाखों की चोरी, दो आरोपी गिरफ़्तार
कोटा न्यूज: घर में अकेले युवक ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम
[…] […]