कोटा में गुरुवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे रिटायर्ड BSNL कर्मचारी केवलचंद अपनी पोती मानवी जैन को लेकर कॉलोनी में टहल रहे थे। बच्ची घर के बाहर गली में खेल रही थी, तभी अचानक तीन आवारा कुत्ते दौड़ते हुए आए और उस पर झपट पड़े।
मुंह में दबोचकर 5-7 फीट तक घसीटा, पीठ और शरीर पर गहरे जख्म-
एक कुत्ता बच्ची को मुंह में दबोचकर घसीटने लगा। दादा कुछ समझ पाते उससे पहले ही कुत्ते बच्ची को करीब 7 फीट दूर तक खींच ले गए। चीख सुनकर दादा और मोहल्ले के लोग दौड़े और किसी तरह बच्ची को छुड़ाया।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल-
मकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह बच्ची पर हमला हुआ और कैसे उसे कुत्तों से छुड़ाया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
अस्पताल में भर्ती कराए जाने पर लगे इंजेक्शन, बच्ची का इलाज जारी-
बच्ची को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पीठ पर 2-3 गहरे घाव और शरीर पर 4-5 दांतों के निशान पाए। उसे एंटी-रेबीज और अन्य जरूरी इंजेक्शन लगाए गए हैं। फिलहाल हालत स्थिर है।
स्थानीय लोग नाराज, नगर निगम से कुत्तों पर कार्रवाई की मांग-
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर तत्काल नियंत्रण किया जाए ताकि आगे कोई और बच्चा इस तरह का शिकार न बने।
कोटा न्यूज: जन्मदिन की खुशियां बनी मातम, हादसे में युवक की जान गई
कोटा न्यूज: इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से लाखों की चोरी, दो आरोपी गिरफ़्तार
[…] […]