चौमूं के महारकलां गांव में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है। बीती रात अज्ञात चोरों ने गांव के दो प्रमुख मंदिरों—लक्ष्मी नारायण मंदिर और हनुमान मंदिर—में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से गांव में रोष और भय का माहौल व्याप्त है।
मंदिरों को बनाया निशाना, दानपात्र तोड़े, पूजन सामग्री भी ले गए चोर-
मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने दोनों मंदिरों के मुख्य द्वार के ताले तोड़कर भीतर प्रवेश किया। उन्होंने मंदिर परिसर में रखे दानपात्रों को तोड़ डाला और उसमें रखी नकदी चुरा ली। इतना ही नहीं, मंदिरों से पीतल और तांबे की बनी पूजा सामग्री, घंटे, दीपक और अन्य पूजन-सामग्री भी चुराकर फरार हो गए।
चोरी की जानकारी मंगलवार सुबह उस वक्त मिली जब श्रद्धालु रोजाना की तरह पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे। टूटी हुई कुंडियों और बिखरी सामग्री को देखकर लोग सन्न रह गए।
CCTV फुटेज से खुलासा, चोरों की पहचान में मदद की उम्मीद-
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की गतिविधियां रिकॉर्ड हुई हैं, जिससे जांच में अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर तकनीकी जांच शुरू कर दी है।
गांव में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं, ग्रामीणों में पुलिस पर नाराजगी-
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पहले भी मंदिरों और घरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस की ढीली कार्यशैली के चलते कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। अब एक बार फिर मंदिरों को निशाना बनाया जाना पुलिस की गश्त और सतर्कता पर बड़ा सवाल है।
मांग: मंदिरों की सुरक्षा बढ़े, रात्रि गश्त हो नियमित-
घटना के बाद गांव के लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मंदिरों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए, रात्रि गश्त को सख्ती से लागू किया जाए और जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों को अब पुलिस की त्वरित कार्रवाई का इंतजार है।
चौमूं न्यूज़: पूर्व सीएम गहलोत का 51 किलो की माला से स्वागत, समाजों ने जताया सम्मान
चौमूं न्यूज़: बम धमाके की झूठी सूचना, सरकारी महिला टीचर गिरफ्तार