जयपुर न्यूज़: सवाई मानसिंह स्टेडियम का नया साउथ ब्लॉक महज पहली ही बारिश में अपनी कमजोरियों के चलते बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। भारी बारिश के बाद ग्राउंड फ्लोर पर बने हॉल और दोनों ड्रेसिंग रूम में डक्टिंग के जरिए पानी भर गया। वहीं फर्स्ट फ्लोर पर स्थित हॉल की फॉल सीलिंग गिर चुकी है और लाइट्स झूल रही हैं। लकड़ी की फ्लोरिंग भी पूरी तरह खराब हो चुकी है।

शेन वॉर्न गैलरी के तहत बनाए गए नए दर्शक स्टैंड की सीढ़ियों पर वाटरप्रूफिंग नहीं की गई थी, जिससे बारिश का पानी पूरे ढांचे में रिसकर नीचे तक पहुंच रहा है। इससे स्टेडियम की संरचना को व्यापक नुकसान हो रहा है। इसके अलावा गैलरी के पीछे लगे एसी चिलर जर्जर स्थिति में हैं और टैरिस पर बिजली के तार भी खुले पड़े हैं, जिससे सुरक्षा का खतरा बना हुआ है।
ड्रेनेज सिस्टम भी फेल-
शेन वॉर्न गैलरी में ड्रेनेज व्यवस्था की स्थिति भी चिंताजनक है। लोहे के स्ट्रक्चर पर पानी निकासी का कोई इंतजाम नहीं है, जिससे बारिश का पानी जमा होकर लगातार नुकसान पहुंचा रहा है।
सरकारी धन की बर्बादी-
खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए राजस्थान रॉयल्स द्वारा स्टेडियम रिनोवेशन पर 9.85 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। इसमें से करीब 2 से 3 करोड़ रुपये सिर्फ साउथ ब्लॉक की मरम्मत पर खर्च हुए। 11 अप्रैल को यह कार्य पूरा हुआ था, लेकिन कुछ ही महीनों में पहली बारिश ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।
राजस्थान रॉयल्स को भेजा गया नोटिस-
खेल परिषद ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। नोटिस में साउथ ब्लॉक की खस्ताहाली को जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन को देखते हुए स्टेडियम की मरम्मत जरूरी है। यदि समय रहते सुधार कार्य नहीं किए गए, तो परिषद स्वयं मरम्मत कराएगी और इसकी लागत राजस्थान रॉयल्स से वसूली जाएगी।
लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई-
खेल परिषद ने साफ किया है कि यदि राजस्थान रॉयल्स इस मामले में लापरवाही बरतती है, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जयपुर न्यूज: कला-संस्कृति से जुड़ा फिल्मी शूट; अनन्या पहुंचीं मंदिर, कार्तिक ने सीएम से की चर्चा
जयपुर न्यूज: बारिश के बीच घर लौटते वक्त ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत