जयपुर न्यूज: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सेशन कोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिससे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। यह कोई पहली बार नहीं है जब जयपुर कोर्ट को इस तरह की धमकी मिली हो।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत एक्शन लिया और पूरे कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया।
धमकी भरा मेल मिलने से मचा हड़कंप
मंगलवार दोपहर को सेशन कोर्ट के ऑफिशियल ई-मेल पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ, जिसमें कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। ई-मेल मिलते ही कोर्ट प्रशासन ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम और सीनियर अधिकारियों को सूचना दी।
कोर्ट परिसर खाली कर कराया गया
इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की टीमों ने मौके पर पहुंचकर कोर्ट परिसर को खाली कराया।
जानकारी के अनुसार, दोपहर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और अन्य तकनीकी टीमें कोर्ट परिसर के कोने-कोने की जांच कर रही हैं। अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है लेकिन पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
साथ ही, साइबर क्राइम यूनिट धमकी भरे ई-मेल की जांच में जुटी हुई है ताकि मेल भेजने वाले का सुराग लगाया जा सके। सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद कोर्ट परिसर में सामान्य कार्यवाही शुरू करने की अनुमति दी जाएगी।
राजस्थान में 20 हजार सरकारी नौकरियों का मौका, सरकार का बड़ा ऐलान
कोटा में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-पत्थरों से हमला, 9 लोग घायल
कोटा में पारिवारिक तनाव से परेशान 18 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या